अयोध्या में हिंदू धाम पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, दिवंगत वेदांती को किया अंतिम प्रणाम
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार दोपहर अयोध्या के हिंदू धाम पहुंचे। यहां पर उन्होंने राम मंदिर आंदोलन के अगुआ रहे हिंदू धाम पीठाधीश्वर और पूर्व सांसद डॉ. राम विलास दास वेदांती को अंतिम प्रणाम किया। उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि के साथ श्रद्धा के सुमन अर्पित किए। इसके पहले एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री राम मंदिर पहुंचे और रामलला के दर्शन किए। वहां से हनुमानगढ़ी जाकर हनुमंत लला की आराधना की। हनुमानगढ़ी से मुख्यमंत्री का काफिला हिंदू धाम पहुंचा। यहां पर उन्होंने डॉ. वेदांती के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। इस दौरान सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए थे। हिंदू धाम आश्रम में बड़ी संख्या में संत, महंत और अनुयायी मौजूद रहे। बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और भाजपा नेताओं की भी उपस्थित रही। थोड़ी देर में दिवंगत वेदांती की अंतिम यात्रा नगर भ्रमण के लिए निकलेगी। इसके बाद सरयू तट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 13:39 IST
अयोध्या में हिंदू धाम पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, दिवंगत वेदांती को किया अंतिम प्रणाम #SubahSamachar
