अन्नपूर्णा मंदिर में धूमधाम से मनाया गया अन्नकूट महोत्सव, VIDEO
अन्नकूट महोत्सव के दौरान अन्नपूर्णा मंदिर में कच्चा-पक्का मिलाकर 511 क्विंटल प्रसाद से माता का दरबार सजाया गया। पांच दिवसीय स्वर्ण प्रतिमा के दर्शन के आखिरी दिन नीच मंडप में भव्य माता का दरबार अन्न से सजा रहा ब्रामणो द्वारा आरती पूजन किया गया माता का विशेष श्रृंगार किया गया था और आरती उतारी गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 15:14 IST
अन्नपूर्णा मंदिर में धूमधाम से मनाया गया अन्नकूट महोत्सव, VIDEO #SubahSamachar