Bihar Election: 'मेरी राजनीतिक हत्या करने की हुई थी कोशिश, लेकिन मैं झुका नहीं', महुआ में बोले चिराग पासवान
महुआ विधानसभा क्षेत्र के कुशहर स्थित खेल मैदान में बुधवार को एक भव्य चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया। इस सभा में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पार्टी प्रत्याशी संजय कुमार सिंह के समर्थन में मतदाताओं को संबोधित किया। इस दौरान एनडीएके कई घटक दलों के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। मंच पर भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भी उपस्थित थे। सभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि यदि महुआ की जनता संजय सिंह को विधायक बनाती है, तो वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठकर क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि लेकिन अगर आप विपक्ष के लोगों को चुनेंगे, तो वे हमेशा यही कहेंगे कि सदन में हमारी कोई नहीं सुनता। पढे़ं;पुल निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार का एलान, प्रदर्शन में महिला-स्कूली बच्चे भी शामिल चिराग ने लोगों से एनडीए प्रत्याशी संजय सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि कुछ लोग मेरी राजनीतिक हत्या करना चाहते थे, लेकिन मैंने हार नहीं मानी। मैंने फर्स्ट बिहारी, फर्स्ट के संकल्प के साथ आगे बढ़ने का काम किया, जिसका परिणाम लोकसभा चुनाव में सभी ने देखा। चिराग ने कहा कि वे वैशाली जिले में कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास कर रहे हैं। गौरतलब है कि महुआ विधानसभा क्षेत्र में इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है। लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव अपनी नई पार्टी से यहां से चुनाव मैदान में हैं, जबकि सिटिंग विधायक मुकेश रोशन राजद के टिकट पर फिर किस्मत आजमा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 14:57 IST
Bihar Election: 'मेरी राजनीतिक हत्या करने की हुई थी कोशिश, लेकिन मैं झुका नहीं', महुआ में बोले चिराग पासवान #CityStates #Election #Muzaffarpur #Bihar #BiharElectionNews #BiharElectionDate2025 #BiharAssemblyElection #BiharAssemblyElection2025 #BiharVidhanSabhaChunav2025 #BiharVidhanSabhaElectionDate2025 #SubahSamachar