Una: आरके कलामंच ने खुरवाईं और बंगाणा में सुरक्षित भवन निर्माण के लिए ग्रामीणों को किया जागरूक

जिला आपदा प्रबंधन एवं प्राधिकरण ऊना के समर्थ 2025 कार्यक्रम के तहत मंगलवार को उपमंडल बंगाणा के अंतर्गत ग्रामीणों को भूकंपरोधी भवन निर्माण की विभिन्न विधियों बारे जागरूक किया गया। इस दौरान सूचना एवं जन संपर्क विभाग से संबद्ध ग्रुप आरके कलामंच चिंतपूर्णी के कलाकारों ने बंगाणा उपमंडल के खुरवाईं और बंगाणा में लोगों को भूकंप के दौरान जान-माल की क्षति के नुकसान को कम करने के लिए भूकंपरोधी सुरक्षित मकान में प्रयोग होने वाली विभिन्न विधियों और गुणवत्तायुक्त सामग्री बरतने को लेकर जागरूक किया। उन्होंने बताया कि आपदा से होने वाले नुकसान को न्यून करने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं।साथ ही, आपदाओं से सुरक्षित रहने के लिए उचित तकनीक होना भी अत्यंत जरुरी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 22, 2025, 15:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Una: आरके कलामंच ने खुरवाईं और बंगाणा में सुरक्षित भवन निर्माण के लिए ग्रामीणों को किया जागरूक #SubahSamachar