अमेठी में डॉक्टरों ने पैर की हड्डी निकालकर की हाथ की जटिल सर्जरी
अमेठी में जिला अस्पताल में चार साल बाद एक मरीज के हाथ की जटिल सर्जरी की गई। चिकित्सक ने छह माह पूर्व पैर की हड्डी निकालकर हाथ में लगाते हुए ऑपरेशन किया। अब तक अपने उस हाथ से कपड़ा आदि पहनने का कार्य कर पा रहे हैं। शुक्रवार को अस्पताल में चिकित्सक ने मरीज का परीक्षण किया। जिले के जामों के उमराडीह निवासी शौकत अली (54) रोजी रोटी के लिए भोपाल में चार वर्ष पूर्व रहते थे। वहां पर सड़क हादसे में उनकी दाहिने हाथ की हड्डी टूटकर बाहर निकल गई थी। उस दौरान भोपाल में ऑपरेशन हुआ, लेकिन उनका हाथ छोटा हो गया और काम नहीं कर रहा था। करीब तीन साल पूर्व फिर उन्होंने रायबरेली में फिर हाथ का ऑपरेशन करवाया, फिर भी कोई आराम नहीं मिला। वह उस हाथ से कोई काम नहीं कर पा रहे थे, परिजनों को सहारा लेना पड़ रहा था। जून 2025 में शौकत को हाथ में दर्द हुआ तो उन्होंने जिला अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव शुक्ल को दिखाया। उसके बाद उन्होंने सभी जांच कराई। उसके बाद उनका ऑपरेशन हुआ और छह माह बाद वह अपने हाथ से कपड़ा पहनने संग अन्य काम कर पा रहे हैं। डॉ. राजीव शुक्ला ने बताया कि जांच में पता चला कि हाथ की हड्डियां नहीं जुड़ने के साथ हाथ छोटा हो गया है। कहा कि जटिल ऑपरेशन के दौरान मरीज के पैर की हड्डी निकाल कर हाथ में लगाई। करीब छह माह बाद मरीज के हाथ व पैर की हड्डी जुड़ गई है। मरीज पूरी तरह स्वस्थ है। कहा कि अगर मरीज तैयार होगा तो हाथ जो छोटा हो गया है और दूसरी हड्डी नहीं जुड़ी है, उसका भी ऑपरेशन कर और बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 13:35 IST
अमेठी में डॉक्टरों ने पैर की हड्डी निकालकर की हाथ की जटिल सर्जरी #SubahSamachar
