VIDEO : सोलर सूक्ष्म सिंचाई योजना में गड़बड़ी का आरोप, स्थानीय लोगों ने की जांच की मांग

धमतरी जिले के गंगरेल बांध के किनारे बसे डांगीमाचा खिड़कीटोला गांव के किसानों को सिंचाई सुविधा का लाभ देने सोलर सूक्ष्म सिंचाई योजना करीब 3 करोड़ 80 लाख के लागत से सिंचाई के लिए सिस्टम लगाया गया है। लेकिन इसे लगाने में भारी अनियमितता बरती गई है जिसको लेकर स्थानीय लोग सोलर सिस्टम सिंचाई योजना की जांच की मांग कर रहे हैं। दरअसल गंगरेल बांध के किनारे बसे डांगीमाचा और खिड़कीटोला गांव में पानी की भारी दिक्कत यहां के किसानों को होती है। यहां के किसान मानसून के भरोसे खेती करते हैं। बारिश हुआ तो ठीक-ठाक फसल हो जाती है, वहीं बारिश नहीं होने पर किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। जिसको लेकर यहां के किसान गंगरेल बांध से डायरेक्ट सिंचाई के लिए पानी देने की मांग सालों से शासन प्रशासन से कर रहे थे। जिसको लेकर शासन ने करीब 3 करोड 80 लाख रुपए की लागत से सोलर सूक्ष्म सिंचाई योजना की मंजूरी दी। यहां करीब 200 एकड़ खेतों की सिंचाई के लिए मोटर पंप लगाया गया है, जो सोलर ऊर्जा से चलती है।वही पानी खेतो तक पहुंचने के लिए प्लास्टिक पाइप का इस्तेमाल किया गया है। पानी के भारी दबाव से ही कई जगह छोटे-छोटे छेद हो गए हैं। इसके साथ ही यह क्षेत्र हाथी विचरण क्षेत्र है, जहां पर आये दिन हाथी आते जाते रहते हैं। ऐसे में हाथियों द्वारा पाइप को नुकसान पहुंचाया जा सकता है और जहां पर सोलर सिस्टम लगाया गया है। वहा बाउंड्रीवाल करने के बजाय जाली से ही घेरा किया गया है साथ ही पंप हाउस भी नही बनाया गया है। जिस पर स्थानीय लोग सोलर सूक्ष्म इकाई लगाने में अनियमितता बरतने का आरोप लगा रहे हैं। तो दूसरी ओर विभाग के अधिकारी काम बढ़िया होने की बात कह रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 31, 2025, 14:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


सोलर सूक्ष्म सिंचाई योजना में गड़बड़ी का आरोप, स्थानीय लोगों ने की जांच की मांग #SubahSamachar