Meerut: निरीक्षण के बाद मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से प्रभारी मंत्री ने जताई नाराज़गी, कहा व्यवस्थाओं से संतुष्ट नहीं
मेरठ। एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में औचक निरीक्षण करने पहुंचे प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह को निरीक्षण के दौरान कई खामियां मिली, जिसको लेकर प्रभारी मंत्री ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आरसी गुप्ता से नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि वो व्यवस्थाओं से संतुष्ट नहीं हैं। पूरे मेडिकल कॉलेज में सफाई व्यवस्था ही नहीं है, जिसमें सुधार की बहुत ज़रूरत है। वहीं प्रभारी मंत्री ने प्रिंसिपल से कहा कि आप बड़ी पोस्ट पर हैं और बैठने की जगह थर्ड क्लास है। इसके साथ ही मरीज़ से मिली प्रतिक्रिया के बाद प्रभारी मंत्री ने कहा कि मरीज़ यहां इलाज कराने के लिए आ रहा है, मरने के लिए नहीं, इसलिए उसका इलाज अच्छे से हो।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 27, 2025, 16:44 IST
Meerut: निरीक्षण के बाद मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से प्रभारी मंत्री ने जताई नाराज़गी, कहा व्यवस्थाओं से संतुष्ट नहीं #SubahSamachar
