अमृतसर में एयरपोर्ट के बाहर पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़, दो घायल

अमृतसर एयरपोर्ट के बाहर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी फिरौती गैंग से जुड़े हुए थे और लंबे समय से पुलिस की निगरानी में थे। घटना के अनुसार, पुलिस को दोनों बदमाशों के मूवमेंट की पुख्ता जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर एयरपोर्ट के बाहर नाकाबंदी कर उन्हें घेरने की कोशिश की गई। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। घायल बदमाशों की पहचान गुरपिंदर सिंह और वंशप्रीत सिंह के रूप में हुई है। एसएसपी ग्रामीण सोहेल कासिम मीर ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों को गोली लगी। इसके बाद पूरे इलाके को सुरक्षित कर लिया गया और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। घायल बदमाशों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी बॉर्डर रेंज संदीप गोयल और एसएसपी रूरल सोहेल कासिम मीर मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। दोनों आरोपियों का इलाज पुलिस निगरानी में चल रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 09:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


अमृतसर में एयरपोर्ट के बाहर पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़, दो घायल #SubahSamachar