फतेहाबाद: शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों रुपये का नुकसान

शहर की हंस मार्केट स्थित श्री गुरु कृपा किरयाना स्टोर में सोमवार अलसुबह अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने के कारण दुकान में रखा किराना का सामान जलकर नष्ट हो गया। दुकानदार ने बताया कि पहले बिजली मीटर में आग लगी और इसके बाद दुकान के अंदर पहुंच गई, जिससे सामान जल गया। उन्हें सुबह साढ़े तीन बजे घटना का पता चला। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इसी दौरान दुकान मालिक गांव फूला निवासी रमेश कुमार को भी सूचना दी गई। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि फायर ब्रिगेड आग बुझा चुकी थी, लेकिन तब तक दुकान का करीब 90 प्रतिशत सामान जल चुका था। दुकानदार रमेश कुमार के अनुसार, वह रोजाना शाम को दुकान बंद करके घर चले जाते हैं। रोजाना की तरह रविवार को भी दुकान बंद करके घर चले गए थे। मगर अलसुबह 4 बजे उन्हें फायर ब्रिगेड के कर्मचारी ने सूचना दी कि दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई है। दुकान में रखा डी फ्रीजर भी जल गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 10:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फतेहाबाद: शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों रुपये का नुकसान #SubahSamachar