Gorakhpur: आठ और तिराहे-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल से चलेंगे वाहन, जल्द शुरू हो सकता है काम

जल्द ही गोरखपुर शहर के आठ और तिराहे-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल से यातायात का संचालन होगा। जाम की समस्या को देखते हुए यातायात पुलिस ने इन तिराहे और चौराहों को चिह्नित कर नगर निगम को प्रस्ताव भेज दिया है। इनमें हर्बर्ट बंधा तिराहा, फलमंडी चौराहा, कैंट चौराहा, विजय चौराहा, स्पोर्ट्स कॉलेज, गोरखनाथ मंदिर तिराहा, एमपी पॉलिटेक्निक, हरिओम नगर तिराहा शामिल हैं। शुरुआत में शहर के 21 चौराहों को ट्रैफिक लाइट से लैस कराकर वहां पर जाम से मुक्ति दिलाने की सफल कोशिश करने वाली यातायात पुलिस अब आठ और चौराहों पर कवायद कर दी है। यातायात पुलिस का मानना है कि इन चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगने के बाद लोगों को जाम से राहत मिलेगा और परेशान नहीं होना पड़ेगा। यानी अब शहर के 29 चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल की लाल, पीली और हरी लाइटें जलेंगी। दरअसल यातायात विभाग के सर्वे में यह बात निकल कर आई कि चिह्नित किए गए इन तिराहे व चौराहे पर लोग मनमर्जी से वाहन चलाते हैं। एक साथ दोनों तरफ से गाड़ियों के आने की वजह से लंबा जाम लग जाता है। इससे लोगों को काफी परेशान होना पड़ता है। इनमें से कुछ जगहों पर ट्रैफिक पुलिस यातायात को मैनुअल संचालित करती है, लेकिन अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। इसे भी पढ़ें: गोरखपुर के माफियाओं की उल्टी गिनती शुरू: जमानतदारों को पुलिस ने भेजा नोटिस, लेंगे इकरारनामा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 08, 2023, 14:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gorakhpur: आठ और तिराहे-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल से चलेंगे वाहन, जल्द शुरू हो सकता है काम #CityStates #Gorakhpur #Vehicles #TrafficSignals #Intersections #GorakhpurTrafficPolice #GorakhpurTraffic #LatestGorakhpurNews #गोरखपुरताजासमाचार #गोरखपुरसमाचार #गोरखपुरमेंजाम #गोरखपुरट्रैफिक #SubahSamachar