Chamba News: सलूणी कॉलेज में प्रवक्ताओं के पद रिक्त, अभिभावकों में रोष
सलूणी (चंबा)। राजकीय महाविद्यालय सलूणी में प्रवक्ताओं के पद रिक्त होने के कारण 300 विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। पीटीए अध्यक्ष दिनेश राणा ने बताया कि प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग की अनदेखी का दंश सलूणी कॉलेज के विद्यार्थी झेल रहे हैं। महाविद्यालय में अंग्रेजी विषय का प्रवक्ता का पद न होने के कारण साल 2022-23 में अंग्रेजी विषय में 28 विद्यार्थी, 2023-2024 में 69 विद्यार्थी, 2024-25 में 63 विद्यार्थी फेल हुए हैं। उन्होंने बताया कि एक साल पूर्व शिक्षा मंत्री से पीटीए पदाधिकारी मिले और रिक्त पड़े प्रवक्ताओं के पदों को भरने की मांग उठाई। बावजूद इसके अभी तक पदों को नहीं भरा जा सका है। बीते दिनों पीटीए की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से मांग उठाई गई है कि जल्द से जल्द प्रवक्ताओं की नियुक्तियां की जाएं। एक माह के भीतर प्रवक्ताओं के रिक्त पद नहीं भरे गए तो पीटीए पदाधिकारी, अभिभावक विद्यार्थियों समेत सड़क पर उतरेंगे। बता दें कि एक साल पहले भी सलूणी कॉलेज में विद्यार्थियों ने कॉलेज में हड़ताल कर कॉलेज के गेट पर ताला लटका दिया था। जिसके बाद एसडीएम के आश्वासन के बाद ही विद्यार्थियों ने कॉलेज गेट का ताला खोला। उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने बताया कि सलूणी कॉलेज में प्रवक्ताओं के रिक्त पदों संबंधी ज्ञापन उन्हें मिला है। ज्ञापन प्रदेश सरकार को भेज दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 23, 2025, 17:56 IST
Chamba News: सलूणी कॉलेज में प्रवक्ताओं के पद रिक्त, अभिभावकों में रोष #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar