US: मार्को रुबियो बोले- पाकिस्तान के साथ रिश्तों को बढ़ाने पर विचार, लेकिन भारत के साथ संबंधों की कीमत पर नहीं

अमेरिका पाकिस्तान के साथ अपने रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने का अवसर देख रहा है, लेकिन यह भारत के साथ उसके ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण संबंधों के नुकसान पर नहीं होगा। यह बात अमेरिकी विदेश सचिव मार्को रुबियो ने कही। रूबियो का भारत-पाकिस्तान संबंधों पर बयान मार्को रुबियो सोमवार को मलेशिया में आसियान सम्मेलन में भाग लेने से पहले भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मिलने वाले हैं। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि भारत को इसकी साफ वजहों से चिंता हो सकती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अमेरिका का पाकिस्तान के साथ संबंध भारत के साथ संबंधों को प्रभावित नहीं करेगा। यह भी पढ़ें - Burevestnik Missile: रूस की परमाणु इंजन वाली बुरेवेस्तनिक मिसाइल का सफल परीक्षण, 15 घंटे तक हवा में रही भारतीय कूटनीति परिपक्व है - अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा, 'भारत को समझना चाहिए कि हमें कई देशों के साथ संबंध रखने की जरूरत है। हम पाकिस्तान के साथ अपने रणनीतिक संबंधों को बढ़ाने का अवसर देखते हैं।' उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय कूटनीति परिपक्व है और भारत के कुछ ऐसे संबंध हैं जो अमेरिका के पास नहीं हैं। यह एक परिपक्व और व्यावहारिक विदेश नीति का हिस्सा है। यह भी पढ़ें - Trump: थाईलैंड और कंबोडिया ने संघर्ष विराम समझौते पर किए हस्ताक्षर, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भी रहे मौजूद (ये खबर अपडेट की जा रही है)

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 17:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




US: मार्को रुबियो बोले- पाकिस्तान के साथ रिश्तों को बढ़ाने पर विचार, लेकिन भारत के साथ संबंधों की कीमत पर नहीं #IndiaNews #International #Us #India #Pakistan #StrategicRelationship #MarcoRubio #UsSecretaryOfState #EamSJaishankar #KualaLumpur #SubahSamachar