Prayagraj : यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे को मिला यूपी कैडर, परिवार ने जताई खुशी

सिविल सेवा 2024 में प्रथम रैंक लाने वाली नैनी के मामा भांजा सोमेश्वर नगर कॉलोनी निवासी शक्ति दुबे को यूपी कैडर मिलने पर परिजनों ने खुशी जताई है। अभी कुछ दिन पहले ही कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनितों के लिए कैडर आवंटन सूची जारी की, इसमें आईएएस परीक्षा में टॉप करने वाली शक्ति दुबे को यूपी कैडर मिला है। यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर पिता देवेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि बेटी को यूपी कैडर मिलने से उन्हें व परिजनों में खुशी है। फिलहाल शक्ति अभी ट्रेनिंग कर रही हैं। बता दें कि शक्ति दुबे की स्कूली शिक्षा घूरपुर स्थित एसएमसी से हुई थी। इसके बाद उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएससी में टॉप किया था। फिर बीएचयू में एमएससी की शिक्षा प्राप्त कर सिविल सेवा की तैयारियों में लग गई थीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 08:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj : यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे को मिला यूपी कैडर, परिवार ने जताई खुशी #CityStates #Prayagraj #UpscTopper2025 #ShaktiDubeyIas #IasShaktiDubeyFather #SubahSamachar