UPSC EPFO Recruitment 2023: यूपीएससी ने ईपीएफओ भर्ती आवेदकों के लिए जारी किया अहम नोटिस, दिया यह सुझाव

UPSC EPFO Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वालेउम्मीदवारों के लिए अहम दिशा-निर्देश जारी करते हुए महत्वपूर्ण अधिसूचना साझा की है। संघ लोक सेवा आयोग ने आवेदक उम्मीदवारों को चेतावनी परामर्श जारी कर समझाया है कि आवेदन के इच्छुकउम्मीदवारों से अंतिम समय की जल्दबाजी से बचते हुए आवेदन कीआखिरीसमय-सीमा का इंतजार नहीं करना चाहिए। उम्मीदवारों को पर्याप्त समय रहते हुए ही आवेदन प्रक्रिया कोबिना देरी के जल्द से जल्द पूरा करने को कहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 15, 2023, 19:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UPSC EPFO Recruitment 2023: यूपीएससी ने ईपीएफओ भर्ती आवेदकों के लिए जारी किया अहम नोटिस, दिया यह सुझाव #GovernmentJobs #National #UpscEpfoRecruitment #Upsc #UpscEpfo #EpfoRecruitment #Epfo #SubahSamachar