UP: ज्यादा आय वाले 5 लाख राशन कार्डधारक अपात्र, आयकर डाटा मिलाने पर आए चौंकाने वाले आंकड़े
उत्तर प्रदेश में निर्धारित मानक से ज्यादा आय वाले 5 लाख राशन कार्डधारक अपात्र पाए गए हैं। आयकर विभाग के डाटा के आधार पर ऐसे 16.92 लाख कार्डधारक चिह्नित किए गए हैं। अब तक खाद्य विभाग 910378 कार्डधारकों की जांच पूरी कर चुका है। अंत्योदय और पात्र गृहस्थी योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिल सकता है, जिनकी आय शहरी क्षेत्र में तीन लाख रुपये सालाना और ग्रामीण क्षेत्रों में दो लाख रुपये से अधिक न हो। खाद्य विभाग ने राशन कार्डधारकों की ओर से उपलब्ध कराए गए डाटा से केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (आयकर विभाग) के डाटा का मिलान कराया तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। ये भी पढ़ें - यूपी में कटेंगे तीन करोड़ वोटरों के नाम: चुनाव आयोग का निर्देश, मतदाता सूची से हटाए गए नामों की दोबारा जांच करें ये भी पढ़ें - यूपी: संदिग्ध पाकिस्तानियों को भारतीय नागरिकता देने की साजिश नाकाम, देश भर से इस तरह से जुड़ी रहीं कड़ियां; जानिए पूरी कहानी ग्रामीण क्षेत्रों में दो लाख रुपये से ज्यादा सालाना इनकम ग्रुप में 923013 और शहरी क्षेत्रों में तीन लाख से ज्यादा सालाना इनकम ग्रुप में 769361 कार्डधारक मिले। इस डाटा की जांच पूर्ति निरीक्षकों को सौंपी गई। उन्होंने अभी तक शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 910378 कार्डधारकों की जांच कर ली है। इनमें 503088 कार्डधारक अपात्र पाए गए हैं। इस हिसाब से देखें तो जिन कार्डधारकों की खाद्य विभाग अपने स्तर से जांच करा चुका है, उनमें 55 प्रतिशत अपात्र मिले हैं। अगर जांच में शेष डाटा में भी अपात्र मिलने की यही दर रही, तो कुल सवा नौ लाख से ज्यादा राशन कार्डधारक अपात्र होंगे। सूत्रों के मुताबिक, जो कार्डधारक अपात्र मिले हैं, उनका नाम काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 07:29 IST
UP: ज्यादा आय वाले 5 लाख राशन कार्डधारक अपात्र, आयकर डाटा मिलाने पर आए चौंकाने वाले आंकड़े #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UpNews #Exclusive #AjeetBisariya #SubahSamachar
