Haryana: राहुल गांधी के दौरे के बाद प्रदेश में बेरोजगारी फिर बना बड़ा मुद्दा, BJP राहुल पर हमलावर

राहुल गांधी के हरियाणा दौरे के बाद बेरोजगारी एक बार फिर बड़ा मुद्दा बन गई है। राहुल गांधी ने पानीपत रैली में हरियाणा में 38 प्रतिशत बेरोजगारी होने का दावा किया है, जिसके बाद भाजपा राहुल गांधी पर पूरी तरह से हमलावर हो गई है। भाजपा 38 प्रतिशत बेरोजगारी को खारिज करते हुए दावा किया है कि राज्य में तीन से पांच प्रतिशत तक बेरोजगारी है। हरियाणा भाजपा के प्रवक्ता ने सुदेश कटारिया ने कहा कि सीएमएमआई ने अपनी रिपोर्ट में यह भी जिक्र किया है कि 15 से 19 साल की उम्र के बेरोजगार युवाओं की संख्या 57.4 प्रतिशत है, जबकि वास्तविकता यह है कि 15 से 19 साल की उम्र पढ़ने लिखने की उम्र होती है, कामकाज की उम्र नहीं होती। कटारिया का कहना है कि सीएमएमआई की रिपोर्ट में साफ लिखा है कि 30 साल की आयु के बेरोजगार 2.1 प्रतिशत हैं, जबकि 35 साल के बेरोजगार 1.2 प्रतिशत हैं। इसका मतलब साफ है कि सीएमएमआई कहीं न कहीं यह मानती है कि वास्तव में रोजगार देने की जो उम्र होती है, उसमें हरियाणा में कोई बेरोजगार नहीं है। पूर्व की सरकारों में रोजगार के आंकड़े जारी कटारिया ने कहा कि आठ साल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार ने एक लाख सरकारी नौकरियां दी हैं और साल 2023 में इतनी ही नौकरियां देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। आठ साल में हरियाणा में 1.60 लाख नये उद्योग लगे हैं। 10 साल में भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कांग्रेस सरकार में 20 हजार 771 नये उद्योग लग पाए, जबकि 4.39 लाख लोगों को रोजगार मिले। हुड्डा से पहले पांच साल की ओमप्रकाश चौटाला की इनेलो सरकार में कोई नया उद्योग नहीं लगा और 15 हजार 125 युवाओं को सरकारी नौकरियां मिली हैं। हुड्डा की 10 साल की सरकार में 84 हजार सरकारी नौकरियां मिली हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 23:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haryana: राहुल गांधी के दौरे के बाद प्रदेश में बेरोजगारी फिर बना बड़ा मुद्दा, BJP राहुल पर हमलावर #CityStates #Chandigarh #Haryana #HaryanaNews #RahulGandhi #BharatJodoYatra #UnemploymentInHaryana #UnemploymentIsAnIssue #SubahSamachar