Bharatpur News: कंजौली गांव में महिला, युवक और बच्चे के शव मिलने से सनसनी; मौके से जहरीला पाउडर बरामद
भरतपुरजिले के कंजौली गांव में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक महिला, एक युवक और एक नाबालिग बच्चे के शव सड़क किनारे एक दुकान के बाहर पड़े मिले। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को शवों के पास से जहरीले पाउडर का एक पैकेट भी मिला है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि यह मामला सामूहिक आत्महत्या का हो सकता है। एडिशनल एसपी सतीश यादव ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 6:30 बजे ग्रामीणों ने सेवर थाना पुलिस को तीन शवों की जानकारी दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि महिला, युवक और बच्चे की लाशें दुकान के बाहर अलग-अलग पड़ी थीं। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन महिला और युवक की उम्र करीब 30 वर्ष के आसपास आंकी जा रही है। रात में ही पहुंचे थे तीनों, पाउडर से मौत की आशंका पुलिस पूछताछ में स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार रात 10:30 बजे तक घटनास्थल पर कोई नहीं था। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि तीनों लोग रात के दौरान ही वहां पहुंचे होंगे। शवों के पास एक पैकेट में पाउडर जैसा संदिग्ध पदार्थ मिला है, जिसे जहरीला माना जा रहा है। पुलिस ने फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम को बुलाकर मौके से नमूने और अन्य सबूत एकत्रित करवाए हैं। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उनकी शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है। पढ़ें:करणी विहार में डॉक्टर को धमकी भरा लेटर, 40 लाख की रंगदारी मांगी, लिखा- 24 घंटे बेटी पर नजर है सीसीटीवी फुटेज और लोगों से पूछताछ जारी पुलिस टीम आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि तीनों कौन थे और घटना के पीछे की असली वजह क्या है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह मामला आत्महत्या का है या इसके पीछे कोई साजिश है। मृतकों की पहचान होने के बाद ही केस की दिशा और स्पष्ट हो पाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 02, 2025, 10:35 IST
Bharatpur News: कंजौली गांव में महिला, युवक और बच्चे के शव मिलने से सनसनी; मौके से जहरीला पाउडर बरामद #CityStates #Bharatpur #Rajasthan #BharatpurNews #BharatpurViralNews #BharatpurHindiNews #BharatpurLatestNews #ThreeBodiesRecoveredInBharatpur #SubahSamachar