रेवाड़ी में विश्व स्तनपान सप्ताह की बावल में हुई शुरुआत, चलेगा जागरूकता अभियान
बावल स्थित सीडीपीओ कार्यालय में विश्व स्तनपान सप्ताह की शुरुआत हो गई है। आज दूसरे दिन महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर मंजू ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष 1 अगस्त से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है। इसका उद्देश्य माताओं को स्तनपान के लाभों के प्रति जागरूक करना और नवजात शिशुओं के पोषण को बेहतर बनाना है। सुपरवाइजर मंजू ने कहा कि स्तनपान न केवल शिशु के लिए संपूर्ण आहार है, बल्कि यह उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है। मां और बच्चे दोनों के लिए यह शारीरिक और भावनात्मक जुड़ाव का माध्यम बनता है। कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी स्तनपान के महत्व, सही तरीके और सावधानियों के बारे में प्रशिक्षित किया गया। इस सप्ताह के दौरान विभाग द्वारा विभिन्न गांवों में जागरूकता कार्यक्रम, रैलियां और पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस विषय की जानकारी दी जा सके। कार्यक्रम में स्थानीय महिलाओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने भाग लिया। सभी ने मिलकर स्तनपान को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 02, 2025, 10:31 IST
रेवाड़ी में विश्व स्तनपान सप्ताह की बावल में हुई शुरुआत, चलेगा जागरूकता अभियान #SubahSamachar