हिसार में यूपीएस के विरोध में कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर किया काम, धरना दे सौंपा ज्ञापन

नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के बैनर तले पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा की जिला कार्यकारिणी ने हरियाणा में 1 अगस्त से यूपीएस लागू करने के विरोध में शुक्रवार को काली पट्टी बांध कर कार्य किया। दोपहर बाद लघु सचिवालय में जमकर नारेबाजी करते हुए आक्रोश जाहिर किया। धरना प्रदर्शन के बाद उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिले भर से कर्मचारी लघु सचिवालय के सामने पहुंचे। यूपीएस के विरोध स्वरूप कर्मचारी काले कपड़े, काली चुन्नियां एवं काली पट्टी बांधे हुए थे। धरने को संबोधित करते हुए पेंशन बहाली संघर्ष समिति के जिला प्रधान दिनेश पाबड़ा ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की तर्ज पर हरियाणा सरकार भी आज 1 अगस्त से छल कपट से भरी स्कीम एनपीएस का नाम बदल कर यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीए) लागू कर रही है। तमाम कर्मचारी वर्ग चाहे वह केन्द्र हो या हरियाणा सभी इसके खिलाफ है। केन्द्र में इसे 1 अप्रैल से लागू किया था जिसे अब तक 1.37 प्रतिशत कर्मचारियों ने ही इसे अपनाया है। जो इसके विरोध का सीधा प्रमाण है। जिस प्रकार एनपीएस का विरोध हरियाणा का कर्मचारी पिछले आठ सालों से कर रहा है उसी प्रकार यूपीएस का भी खुलकर विरोध करेगा। सरकार के सांसद व विधायक तो पुरानी पेंशन खा रहे हैं। कर्मचारी जब मांगते हैं तो उन्हें न्यू पेंशन स्कीम व अब उसी का नाम बदल कर यूपीएस देने पर तुली हुई है। महिला विंग प्रधान स्वराज वर्मा ने कहा कि कर्मचारियों को केवल पुरानी पेंशन मंजूर के अलावा कुछ भी मंजूर नहीं है। इसी के विरोध स्वरूप आज हरियाणा के सभी विभागों के कर्मचारियों ने काली पट्टी, काला रिबन एवं काले कपड़े पहनकर अपना विरोध दर्ज करवाया है। राज्य कार्यकरिणी सदस्य अमर कुमार ने कहा कि आज हरियाणा के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर कर्मचारियों ने अपना विरोध दर्ज करवाया है। आज पेंशन बहाली संघर्ष समिति के बैनर तले जिला हिसार के विभिन्न बोर्डों, निगमों व विभागों के कर्मचारियों ने अपना विरोध दर्ज करवाया है। अर्चना सुहासिनी ने कहा कि पुरानी पेंशन मिलने तक यह लड़ाई जारी रहेगी। इस अवसर पर चरण सिंह, मनोज गर्ग, पंकज खटक, मनोज सिवाच, सुखबीर बेरवाल, नरेश जांगड़ा, श्रुति कल्याणी, विद्या लॉयल, जोगिंद्र श्योराण, कविता आदि मौजूद थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 02, 2025, 10:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


हिसार में यूपीएस के विरोध में कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर किया काम, धरना दे सौंपा ज्ञापन #SubahSamachar