Kanpur: सड़क किनारे ट्रक में घुसी अनियंत्रित कार, एक की मौत और चार घायल, पुलिस बोली- नींद के चलते हुआ हादसा

कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र में रविवार तड़के माधवबाग बाजार के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें एक अनियंत्रित कार रोड किनारे खड़े ट्रक में घुस गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हमीरपुर के वीरपुर निवासी श्यामसुंदर (65) इलाज के लिए पत्नी अशोक रानी, बेटे अरविंद, बहू अनीता और चालक ललित के साथ लखनऊ जा रहे थे। माधवबाग बाजार के पास सुबह चार बजे के करीब अनियंत्रित कार रोड के किनारे खड़े ट्रक में घुस गई। इसमें कार में बैठे सभी पांच लोग गंभीर ररूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बिधनू सीएचसी में भर्ती कराया। यहां से सभी को हैलट रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान श्यामसुंदर की हैलट में मौत हो गई। अन्य सभी घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 28, 2023, 11:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: सड़क किनारे ट्रक में घुसी अनियंत्रित कार, एक की मौत और चार घायल, पुलिस बोली- नींद के चलते हुआ हादसा #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #SubahSamachar