Ujjain News: चार वर्षीय राजनंदनी की मौत पर शहरवासी नाराज, बोले- दोषियों को मिले फांसी की सजा

बुधवार की देर शाम तक जिस चार वर्षीय मासूम बच्ची को उज्जैन पुलिस गुमशुदा समझकर तलाश रही थी, उसकी लाश जूना सोमवारिया मार्ग स्थित वाल्मीकि धाम के समीप पुल के नीचे कचरे के ढेर से मिली थी। लाश को जिला चिकित्सालय पहुंचाने के पहले इसे एफएसएल टीम की डॉ. प्रीति गायकवाड के द्वारा देखा गया था। जिन्होंने बच्ची की मौत 12 से 24 घंटे पूर्व होने की बात कही थी। आज जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों का पैनल बच्ची का पोस्टमार्टम करेगा, जिसके बाद यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर मौत के कारण क्या थे। राजनंदिनी का शव मिलने से शहरवासियों में खासा आक्रोश नजर आ रहा है। कमल कॉलोनी में रहने वाले शैलू यादव ने बताया कि ऐसा अपराध करने वालों को फांसी की सजा मिलना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री से यह मांग भी की है कि प्रावधान बनाने से कुछ नहीं होगा ऐसे अपराध करने वालों को फांसी की सजा मिलना चाहिए। जबकि मासूम के नाना कमल सिंह ठाकुर ने भी हत्यारों को फांसी की सजा देने की बात कही है। जानिए पूरा मामला मंगलवार को थाना चिमनगंज अंतर्गत कमल कालोनी में रहने वाले रामसिंह राणा की बेटी राजनंदिनी उर्फ नन्नू घर के बाहर अपनी बड़ी बहन स्वाति के साथ खेल रही थी। इस दौरान बच्ची की मां घर में ही काम में व्यस्त थी। कुछ ही देर बाद बच्ची खेलते हुए लापता हो गई। राजनंदनी की मां अपाहिज है इसीलिए बच्ची के लापता होने पर वह उसे ढूंढ नहीं पाई, उसने पड़ोसियों की मदद से राजनंदनी का पता लगाने का प्रयास किया था और जब राजनंदिनी के पिता घर आए तो उन्हें राजनंदनी के गायब होने की बात कही थी, जिसके बाद इस मामले में चिमनगंज थाना पुलिस में प्रकरण दर्ज करवाया गया था। मंगलवार से ही सोशल मीडिया पर बच्ची के फोटो शेयर कर उसकी खोजबीन के प्रयास किए जा रहे थे। डायटम व बिसरा जांच के लिए भेजा बताया जा रहा है कि जब एफएसएल अधिकारी जांच कर रही थी, उस समय बच्ची के मुंह व नाक में ब्लड निकला हुआ था, तथा पोटी भी निकली हुई थी। इससे अंदेशा कुछ और भी हो सकता है। डॉक्टरों की पैनल से पोस्टमार्टम कराने पर पीएम रिपोर्ट से मृत्यु का कारण स्पष्ट होगा। दूसरा डायटम व विसरा जांच के लिए भेज दिया गया। उज्जैन एसपी सचिन शर्मा का कहना है कि बालिका की मौत के मामले में युवती सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उनके द्वारा हादसा होना बताया गया है। लेकिन पीएम रिपोर्ट से ही पता चलेगा कि मौत की वजह क्या रही। पीएम रिपोर्ट और जांच के बाद आगें की कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 08, 2023, 11:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ujjain News: चार वर्षीय राजनंदनी की मौत पर शहरवासी नाराज, बोले- दोषियों को मिले फांसी की सजा #CityStates #Ujjain #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #SubahSamachar