Udaipur News: विक्रम भट्ट और पत्नी श्वेतांबरी को लेकर उदयपुर पहुंची पुलिस, आज कोर्ट में होगा फैसला

फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेताम्बरी भट्ट को उदयपुर पुलिस मुंबई से गिरफ्तार करके उदयपुर ले आई है। भट्ट पर 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है, जिस पर उन्हें गिरफ्तार कर उदयपुर लाया गया है। पुलिस ने दोनों का आज दोपहर तक का ट्रांजिट रिमांड लिया है और आज उनकी उदयपुर कोर्ट में पेश होगी। मामले में जांच अधिकारी डीएसपी छगन पुरोहित के नेतृत्व में की जा रही है। पुलिस की टीम दोनों आरोपियों को मुंबई से गिरफ्तार कर सोमवार देर शाम उदयपुर पहुंची। गौरतलब है कि इंदिरा ग्रुप ऑफ कंपनीज के डायरेक्टर डॉ. अजय मुर्डिया के साथ 30 करोड़ की धोखाधड़ी के गंभीर आरोपों को लेकर विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी को हिरासत में लिया गया है। मामले से संबंधित दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस टीम के साथ उदयपुर पहुंचे विक्रम भट्ट और श्वेताम्बरी भट्ट मीडिया से अपना चेहरा छुपाते हुए नजर आए। ये भी पढ़ें:Rajasthan News:अब घर बैठे प्रॉपर्टी रजिस्ट्री महंगी, सरकार ने नई शुल्क दरें लागू कीं; फीस 20 गुना तक बढ़ी डीएसपी छगन पुरोहित ने बताया कि हम दोनों आरोपियों को मुंबई से गिरफ्तार कर उदयपुर लेकर आए हैं। कल सुबह इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अब दस्तावेजी साक्ष्यों और वित्तीय लेनदेन की गहन जांच में जुट गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 07:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Udaipur News: विक्रम भट्ट और पत्नी श्वेतांबरी को लेकर उदयपुर पहुंची पुलिस, आज कोर्ट में होगा फैसला #CityStates #Udaipur #Rajasthan #VikramBhatt #30CroreFraudCase #VikramBhattArrestNews #VikramBhattFraudCase #UdaipurDoctorComplaint #VikramBhattNews #SubahSamachar