अनूपपुर में दोहरा हत्याकांड: आधी रात को घर में घुसकर किए ताबड़तोड़ वार, पति और महिला की मौत, पत्नी गंभीर जख्मी

कोतवाली थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में मंगलवार-बुधवार की मध्यरात्रि अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर दो लोगों की हत्या कर दी, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सहित डीआईजी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतकों की पहचान राजेंद्र उर्फ बबलू पटेल पिता हंसलाल पटेल (40) निवासी लखनपुर और सीमा बैगा पिता ऐतू बैगा (25) निवासी डाला डीह थाना कोतवाली के रूप में हुई है। दोनों के सिर और चेहरे पर धारदार हथियार से वार किए गए हैं। हमले में रूपा पटेल पति राजेंद्र पटेल, निवासी लखनपुर (38) गंभीर रूप से घायल हुई हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया जहां से मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर कर दिया गया है पुलिस टीम सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। ये भी पढ़ें-सागर-झांसी NH 44 पर बड़ा सड़क हादसा, BDS के चार जवानों कीमौत;कंटेनर से पुलिस वाहन की हुई थी टक्कर मृतक राजेंद्र पटेल के बेटे ने पुलिस को बताया कि बीती रात वह खेत में काम करने गया था तब उसके पिता राजेंद्र पटेल, उसकी माता रूपा पटेल एवं घर की कर्मचारी सीमा बैगा घर पर थे। डीआईजी ने किया निरीक्षण डीआईजी सविता सुहाने ने बुधवार दोपहर 2 बजे घटनास्थल पहुंचकर निरीक्षण किया। जहां उन्होंने मृतक के परिजनों से बात करते हुए घटना की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने घर के आस पास रहने वाले लोगों से भी घटना की जानकारी ली। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।गांव के लोगों का कहना है कि मृतक का घर एकांत में स्थित था जिस वजह से गांव के लोगों को भी कोई जानकारी नहीं हो पाई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 13:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अनूपपुर में दोहरा हत्याकांड: आधी रात को घर में घुसकर किए ताबड़तोड़ वार, पति और महिला की मौत, पत्नी गंभीर जख्मी #CityStates #Crime #Anuppur #MadhyaPradesh #Anuppur#Doublemurder #SubahSamachar