Azamgarh News: सड़क हादसों में वृद्ध समेत दो की मौत
बिलरियागंज थाना क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में वृद्ध समेत दो की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। घटना की सूचना मृतकों के घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पहली घटना बैंक ऑफ बड़ौदा के पटवध सरैया शाखा के पास हुई। अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार जगदीश राजभर (60) निवासी शादीपट्टी थाना मुबारकपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय कोई व्यक्ति उन्हें तत्काल अपने वाहन में लाद कर इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गया लेकिन जिला अस्पताल पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के समय मृतक बिलरियागंज से वापस घर लौट रहे थे। जगदीश राजभर दो पुत्र व छह पुत्रियों का पिता था। घटना की सूचना घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं दूसरी घटना गोरिया बाजार के पास रविवार की देर रात हुई। दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक सवार दीपक (35) निवासी पथरपुरवा शांतिपुर थाना बिलरियागंज गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना के समय वह भी बिलरियागंज से वापस घर लौट रहा था। दीपक को गंभीर चोट आयी थी और उसे जब तक अस्पताल ले जाया जाता तब तक मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना घर पहुंचते ही परिजनों में रोना-पीटना मच गया। सड़क हादसों में मृत हुए दोनों लोगों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 28, 2023, 00:55 IST
Azamgarh News: सड़क हादसों में वृद्ध समेत दो की मौत #TwoIncludingOldManDied #AzamgarhNews #SubahSamachar