Panipat News: ड्यूटी पर जा रहे युवक से बाइक सवार दो युवकों ने झपटा मोबाइल

चौटाला रोड स्थित शिव मंदिर चौक की वारदात, चांदनीबाग थाना पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज संवाद न्यूज एजेंसीपानीपत। चौटाला रोड स्थित शिव मंदिर चौक के पास नकाबपोश दो झपटमार एक युवक से फोन छीनकर फरार हो गए। युवक अपनी ड्यूटी पर जा रहा था, रास्ते में आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मूलरूप से सहारनपुर के गांव लुंडरा निवासी आकाश ने बताया कि वह हाल में पानीपत के गांव छाजपुर कलां में रहता है। वह केके फैक्टरी में काम करता है। वह शनिवार को रात करीब साढ़े आठ बजे छाजपुर कला से चौटाला रोड पर फैक्टरी जाने के लिए निकला था। जब वह पौने नौ बजे शिव मंदिर चौक के पास पहुंचा तो उसके फोन पर साथी का फोन आया। वह फोन सुन ही रहा था कि इसी बीच पीछे से बाइक पर सवार होकर दो युवक आए, जिन्होंने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। आरोपी आते ही उससे फोन छीनकर बापौली की तरफ भाग गए। जिसके बाद उसने मामले की शिकायत चांदनीबाग थाना पुलिस को दी, जिस शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 05, 2023, 02:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: ड्यूटी पर जा रहे युवक से बाइक सवार दो युवकों ने झपटा मोबाइल #TwoBikeRidingYouthsSnatchedMobileFromAYoungManGoingOnDuty #SubahSamachar