Una News: महंगी होने पर भी 12-32-16 खाद पर भरोसा, नैनो की ओर नहीं बढ़ा रुझान
जिले के 80 फीसदी किसान अभी भी दानेदार खाद को ही बेहतर मान रहे- बोले, तरल खाद पत्तियों के लिए प्रभावी, लेकिन उत्पादन के लिए नहींऊना। गेहूं और आलू की फसलें खेतों से मंडियों तक पहुंचाने के साथ ही अब किसान मक्की की अगेती फसल और बैंगन, भिंडी, खीरा जैसी सब्जियों की तैयारियों में जुट गए हैं। इन फसलों की बिजाई में बीज के साथ खाद की भी आवश्यकता होती है। ऐसे में किसान खाद की भी खरीदारी कर रहे हैं। हाल ही में 12-32-16 एनपीके दानेदार खाद की कीमत में प्रति बोरी 300 रुपये की बढ़ोतरी होने के बावजूद किसान इसी खाद को तरजीह दे रहे हैं। जागरूकता कार्यक्रमों के बावजूद किसानों का नैनो खाद की तरफ रुझान कम है। पहले 12-32-16 खाद की बोरी 1420 रुपये में मिलती थी, जो अब 1720 रुपये प्रति बोरी हो गई है। हालांकि, इसके विकल्प के तौर पर इफको की ओर से उपलब्ध नैनो तरल खाद की कीमत सिर्फ 600 रुपये प्रति बोतल है और इसका प्रभाव भी एक बोरी खाद के बराबर बताया जाता है।इफको की ओर से नैनो तरल खाद के बारे जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम करवाए जा रहे। कई स्थानों पर ट्रायल पर फसलें तैयार करके दिखाई जा चुकी है। तरल खाद के छिड़काव के लिए ड्रोन तक जारी कर दिए गए हैं, जिनके माध्यम से चंद मिनटों में 10 कनाल भूमि पर छिड़काव किया जा सकता है। बावजूद इसके किसान तरल खाद का इस्तेमाल कम ही कर रहे हैं। 80 फीसदी किसानों का तर्क है कि नैनो खाद पत्तियों को विकसित करने में कारगर है। मगर अच्छी पैदावार के लिए बोरी वाली खाद ही बेहतर है।क्या कहते हैं किसानदानेदार खाद बेशक महंगी, लेकिन असरदार भी है। तरल खाद ऊंचाई वाली फसलों के लिए बेहतर है। ड्रोन से इसका छिड़काव भी कारगर है। कभी-कभी इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं। -विनोद कुमारइफको को ओर से तरल खाद तो दी जाती है लेकिन वे अभी भी बोरी वाली खाद को ही प्राथमिकता देते हैं। तरल खाद की एक बोतल भी खरीदनी पड़ती है। दोनों खादों के नतीजे अच्छे हैं। -बलवीर चंदतरल खाद का ड्रोन के छिड़काव कैसे करवाएं इसकी जानकारी नहीं है। कहां बुकिंग की जाती है, यह भी नहीं पता है। ऐसे में पारंपरिक दानेदार खाद का विकल्प ही सुगम और प्रभावी लगता है। -प्रेम चंदतरल खाद का इस्तेमाल किया, लेकिन यह जमीन के बाहर तैयार होने वाले फसलों में ही ज्यादा असरदार रही। जड़नों में तैयार फसलों में इसका प्रभाव सीमित है। यह मैं अपने अनुभव के कह रहा हूं। -राहुल कुमारसस्ती और प्रभावी है नैनो तरल खाद : माशूकइफको ऊना के क्षेत्रीय प्रबंधक माशूक अहमद ने कहा कि नैनो तरल खाद का उपयोग बढ़ रहा है। यह किसानों के लिए सस्ता, प्रभावी और पर्यावरण हितैषी विकल्प है। नैनो तरल खाद के प्रति किसानों को जागरूक करते हुए लगातार कार्यक्रम किए जा रहे हैं। किसान किसी भी प्रकार की समस्या होने पर इफको कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 17:24 IST
Una News: महंगी होने पर भी 12-32-16 खाद पर भरोसा, नैनो की ओर नहीं बढ़ा रुझान #TrustIn12-32-16FertilizerDespiteBeingExpensive #TrendTowardsNanoDidNotIncrease #SubahSamachar