Pakistan: बलूचिस्तान में भारी गोलीबारी में तीन सैनिकों की मौत, एक आतंकवादी ढेर

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के जरगुन इलाके में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच भारी गोलीबारी हुई, जिसमें एक आतंकवादी और तीन सैनिक मारे गए। पाकिस्तान सेना की मीडिया विंग ने बताया कि मुठभेड़ तब हुई जब सुरक्षा बलों ने एक जांच चौकी पर हमले का जवाब दिया। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि आतंकवादियों के एक समूह ने शनिवार सुबह एक पोस्ट पर हमला किया। इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और फिर दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने फौरन जवाबी फायरिंग की और आतंकवादियों को पीछे हटने के लिए मजबूर किया। आईएसपीआर के बयान में कहा गया है कि मुठभेड़ के बाद पास के पहाड़ों में भागने वाले आतंकवादियों के संभावित ठिकाने की पहचान की गई है और इन्हें खत्म करने का अभियान शुरू किया गया है। इस बीच, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस आतंकी घटना की निंदा की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 21, 2023, 03:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pakistan: बलूचिस्तान में भारी गोलीबारी में तीन सैनिकों की मौत, एक आतंकवादी ढेर #World #International #TerroristsInBalochistan #Pakistan #SubahSamachar