Chamba News: भरमौर से एयरलिफ्ट कर पहुंचाए पांच शव, चार की हुई शिनाख्त
चंबा। भरमौर से शुक्रवार और शनिवार को एयरलिफ्ट कर मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाए गए पांच शवों में से चार की शिनाख्त के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मृतकों में हर्षित (20)पुत्र लक्ष्मीनारायण आरओ हाउस नंबर-6,के-32 जवाहर नगर, गंगानगर राजस्थान, मनोज कुमार (55) पुत्र शंभूराम आरओ वीपीओ कानपुर, अजय धौरा (27) पुत्र राजेंद्र धौरा मकान नंबर-9 गली नंबर-6 आनंद बिहार गेट के पास गणपति नगर जिला गंगानगर राजस्थान, सागर पुत्र नानू राम मोहल्ला नजदीक सिनेमा गांव खालसा तहसील सहारनपुर यूपी शामिल हैं। एक शव की शिनाख्त न होने के चलते इसे मेडिकल कॉलेज चंबा के शवगृह में 72 घंटों के लिए रखा गया है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार राजस्थान के गंगानगर निवासी हर्षित अपने भाई रोहित, दोस्त अनिल और जीजा भीम राज के साथ मणिमहेश की तीर्थयात्रा पर गए थे। 20 अगस्त 2025 को भारी बारिश और भूस्खलन के कारण समूह अलग हो गया। 24 अगस्त 2025 के बाद उसके साथ संपर्क टूट गया। 5 सितंबर 2025 को कुछ शव हेलिकॉप्टर से मेडिकल कॉलेज चंबा लाए गए। मृतक हर्षित के पिता ने कपड़ों और शक्ल के आधार पर उसकी पहचान की। इस दौरान ये भी पुष्टि की गई है कि यात्रा के दौरान जोखिम और भूस्खलन के कारण हर्षित की मृत्यु हुई। उधर, पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि मणिमहेश से लाए गए एक युवक की पहचान होने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है जबकि, दो शव पहचान के लिए शवगृह में रखे गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 16:07 IST
Chamba News: भरमौर से एयरलिफ्ट कर पहुंचाए पांच शव, चार की हुई शिनाख्त #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar