Gorakhpur News: बहरामपुर और अमरूद मंडी में रोहिंग्या के रहने की आशंका, होगा सत्यापन

शहर के कुछ इलाकों में रोहिंग्या के रहने की आशंका है। पुलिस अब इनका सत्यापन करेगी। हार्बर्ट बांध किनारे बहरामपुर और अमरूद मंडी के पास झुग्गियों में बड़ी संख्या में लोग रह रहे हैं। बोली और भाषा की वजह से आसपास के लोग इन्हें संदिग्ध मान रहे हैं। शासन के निर्देश के बाद प्रदेश भर में रोहिंग्या की तलाश शुरू हो गई है। कई इलाकों में पुलिस जाकर संदिग्ध लोगों का सत्यापन कर रही है। हार्बर्ट बांध किनारे बहरामपुर में नदी के डूब क्षेत्र में करीब 50 झुग्गियों में 200 से ज्यादा लोग रह रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 00:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gorakhpur News: बहरामपुर और अमरूद मंडी में रोहिंग्या के रहने की आशंका, होगा सत्यापन #CityStates #Crime #Gorakhpur #GprakhpurNews #PossibilityOfRohingyasLivingInGorakhpur #RohingyasLivingInGorakhpur #GorakhpurCrimeNews #GorakhpurRohingyaSearch #GorakhpurUpdateNews #GorakhpurHindiNews #SubahSamachar