Chamba News: तेलका–मौड़ा सड़क सात साल से खस्ता, ग्रामीण परेशान
तेलका (चंबा)। तेलका-मौड़ा सड़क पिछले सात साल से जर्जर हालत में है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढों के कारण लोगों को रोजाना भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। खस्ताहाल सड़क के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों को समय पर पहुंचना मुश्किल हो रहा है। वहीं, बरसात में सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है। यह खिल, कासन मोड़ा, भांजेडू और देहोई गांवों की मुख्य सड़क है जिसकी वर्तमान समय में हालत सबसे खराब है। ग्रामीणों में घिंद्र सिंह, सुरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, सुनील कुमार, मनोज शर्मा, राहुल कुमार और अनूप कुमार ने कहा कि सड़क की विभाग ने आज दिन तक सुध तक नहीं ली है। हांलाकि, ग्रामीणों की ओर से विभाग के पास जर्जर सड़क को लेकर कई शिकायतें की हैं। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रजत सहगल ने बताया कि सड़क की मरम्मत का प्रस्ताव तैयार है। बजट मिलते ही टेंडर जारी होगा। तब तक अस्थायी पैचवर्क करवा दिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 23, 2025, 17:26 IST
Chamba News: तेलका–मौड़ा सड़क सात साल से खस्ता, ग्रामीण परेशान #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar