Rampur Bushahar News: छात्र, शिक्षक और कर्मचारियों को आपदा से निपटने के सिखाए गुर

रामपुर बुशहर। प्राकृतिक आपदाओं के दृष्टिगत हिमाचल प्रदेश काफी संवेदनशील है। ऐसे में आपदाओं से निपटने के लिए सभी लोगों का प्रशिक्षित होना आवश्यक है। इसी को लेकर पीजी कॉलेज रामपुर के सभागार में सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एनडीआरएफ के क्षेत्रीय प्रक्रिया केंद्र रामपुर की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में छात्र, शिक्षक और कर्मचारियों को आपदा से निपटने के गुर सिखाए। इस दौरान छात्रों को बाढ़, आगजनी, भूस्खलन और भूकंप आने की स्थिति में किए जाने वाले बचाव कार्यों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।पीजी कॉलेज में शुक्रवार को एनडीआरएफ के आरआरसी रामपुर की ओर से सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक सेनानी एनडीआरएफ सराहन अनिल कुमार और प्राचार्य पीसीआर नेगी ने किया। सहायक कमांडेंट अनिल कुमार और इंस्पेक्टर डैनी कुमार ने मौजूद विद्यार्थियों, शिक्षक और कर्मचारियों को आपदा एवं आपदा प्रबंधन के संगठन और उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। सहायक कमांडेंट अनिल कुमार, इंस्पेक्टर डैनी कुमार, सब इंस्पेक्टर नितिन कुमार, लक्ष्मण सिंह और बचाव दल के सदस्यों ने मौजूद लोगों को प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, भूस्खलन, आगजनी और भूकंप आदि के समय प्रभावित क्षेत्रों में जानमाल से कैसे बचाव किया जाए और प्राथमिक उपचार एवं बचाव आदि के बारे में जानकारी दी। मॉकड्रिल का आयोजन कर रक्तस्राव नियंत्रण स्थिर अस्थि भंग, हड्डी का विस्थापन, एफबीएओ, मरीज को उठाना और ले जाना, इम्प्रोवाइज्ड स्ट्रेचर, रोप रेस्क्यू तकनीक, इम्प्रोवाइज्ड फ्लोटिंग डिवाइस, फायर फाइटिंग एक्सटिंग्विशर और भवन से निकासी को लेकर मॉकड्रिल की गई और सुरक्षा कार्यों को किस प्रकार किया जाना है के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। इंस्पेक्टर डैनी कुमार ने कहा कि इस प्रशिक्षण के बाद आप सभी प्रथम प्रतिक्रिया करने वाले होने चाहिए। यह आप सभी का दायित्व एवं कर्तव्य भी है। इस दौरान एनडीआरएफ ने विभिन्न बचाव कार्योें में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई और हर उपकरण के बारे में छात्रों को विस्तार से जानकारी दी। अंत में प्रधानाचार्य पीसीआर नेगी ने आपदा प्रबंधन दल के सभी सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जानमाल का बचाव तो होता ही है, साथ ही युवाओं में समाज के प्रति जिम्मेदारी भी बढ़ती है। इस मौके पर प्रो. कुशाल शर्मा, एनसीसी अधिकारी शेर सिंह नेगी, अनिता, विपिन, डॉ. टीडी वर्मा, डॉ. प्रियंका, गोपी चंद सहित अन्य मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 22:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rampur Bushahar News: छात्र, शिक्षक और कर्मचारियों को आपदा से निपटने के सिखाए गुर #RampurNews #Disaster #MockDrill #SubahSamachar