Patiala News: पटियाला में टांगरी नदी खतरे के निशान के ऊपर, प्रशासन अलर्ट
अमर उजाला ब्यूरोपटियाला। पटियाला में टांगरी नदी बुधवार को खतरे के निशान को पार करके 12.6 फीट पर पहुंच गई। खतरे का निशान 12 फीट पर है जिसके चलते नदी के आसपास के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है। ड्रेनेज विभाग के एक्सईएन प्रथम गंभीर ने कहा कि टांगरी नदी का पानी 16 फीट होने पर ही यह किनारों से बाहर आ पाएगा। फिलहाल घबराने की कोई जरूरत नहीं है। इस समय नदी में 34609 क्यूसिक पानी का डिस्चार्ज हो रहा है। वहीं मारकंडा नदी 22 फीट के खतरे के निशान के नजदीक बनी हुई है। नदी में इस समय जलस्तर 20.6 फीट चल रहा है और 35931 क्यूसिक पानी का डिस्चार्ज हो रहा है। गांव भांखरपुर के पास घग्गर नदी में जलस्तर 2.20 फीट बना है लेकिन गांव सराला कलां के पास घग्गर नदी में जलस्तर अभी बढ़ा हुआ है। 16 फीट के खतरे के निशान की तुलना में जलस्तर 11.5 फुट दर्ज किया गया। यहां 12926.97 क्यूसिक पानी डिस्चार्ज हो रहा है। खन्नौरी साइफन में जलस्तर 739.4 फीट दर्ज किया गया है और 6100 क्यूसिक पानी डिस्चार्ज हो रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 20:42 IST
Patiala News: पटियाला में टांगरी नदी खतरे के निशान के ऊपर, प्रशासन अलर्ट #TangriRiverAboveDangerMarkInPatiala #AdministrationOnAlert #SubahSamachar