Himachal: मनाली की पहाड़ियों से उठी धर्मेंद्र की मुस्कुराती याद, सनी देओल ने 90वें जन्मदिन पर साझा किया वीडियो

मनाली की शांत पहाड़ियों में हल्की धूप, ठंडी हवा और सामने गगनचुंबी देवदार के घने जंगल में प्रकृति का आनंद लेते दिवंगत धर्मेंद्र का बेटे सनी देओल ने अपने मोबाइल से एक वीडियो रिकॉर्ड किया था। जो करीब तीन साल पुराना है। एक ऐसा क्षण जो अब उनके लिए जीवन की स्मृति बन गया है। वीडियो में सनी पूछते हैं कि पापा इंजॉय कर रहे हो। जैसे ही कैमरा धर्मेंद्र के मुस्कराते चेहरे पर ठहरता है, तो जवाब सुनाई देता है हां बेटा मैं सचमुच इंजॉय कर रहा हूं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 09:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal: मनाली की पहाड़ियों से उठी धर्मेंद्र की मुस्कुराती याद, सनी देओल ने 90वें जन्मदिन पर साझा किया वीडियो #CityStates #Shimla #Kullu #SunnyDeolVideo #SubahSamachar