स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह: सभी लोग करें गर्मी-लू से बचाव, भोजन से संबंधित इन सावधानियों का भी रखें ध्यान

देश के ज्यादातर हिस्से इन दिनों भयंकर गर्मी की चपेट में हैं। पारा 45 डिग्री को भी पार करता जा रहा है जिसके कारण मानव सेहत पर कई गंभीर दुष्प्रभावों का जोखिम हो सकता है। डॉक्टर कहते हैं, मई-जून के इस महीने में लू लगने से लेकर फूड पॉइजनिंग जैसी समस्याओं का जोखिम काफी अधिक देखा जाता रहा है। सभी लोगों के लिए जरूरी है कि आप अपनी सेहत के ख्याल रखें, धूप-गर्मी से बचाव करते रहें, क्योंकि कुछ मामलों में इसके कारण गंभीर और जानलेवा समस्याओं का खतरा भी हो सकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी सभी लोगों को इन दिनों में बढ़ रहे लू और गर्मी के कारण फूड पॉइजनिंग के जोखिमों से बचाव करते रहने की अपील की है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चों में इस तरह के जोखिम अधिक हो सकते हैं, इसलिए माता-पिता सुनिश्चित करें कि न सिर्फ आपके बच्चों,बल्कि स्वयं भी गर्मी से बचाव करें और भोजन से संबंधित सावधानियों का विशेष ध्यान रखें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 26, 2023, 12:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह: सभी लोग करें गर्मी-लू से बचाव, भोजन से संबंधित इन सावधानियों का भी रखें ध्यान #HealthFitness #National #HeatStrokePreventionTips #HowToAvoidFoodPoisoning #SummerSeasonHealthProblems #लूसेबचनेकेउपाय #फूडपॉइजनिंगकाखतराऔरबचाव #SubahSamachar