Kullu News: विद्यार्थियों ने बनाए वैक्यूम क्लीनर

केलांग में अटल इनोवेशन मिशन नीति आयोग के तहत मनाया मेगा टिंकरिंग दिवससंवाद न्यूज एजेंसीकेलांग (लाहौल-स्पीति)। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में अटल इनोवेशन मिशन नीति आयोग के तहत मेगा टिंकरिंग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया और स्टेम आधारित हैंड्स-ऑन टिंकरिंग गतिविधियों में अपनी रचनात्मकता दिखाई।नीति आयोग की ओर से आयोजित ऑनलाइन कार्यशाला में विद्यार्थियों को डीआईवाई वैक्यूम क्लीनर बनाने की पूरी प्रक्रिया सिखाई गई। विद्यार्थियों ने विज्ञान और तकनीकी सिद्धांतों का प्रयोग कर स्वयं अपने वैक्यूम क्लीनर तैयार किए। इस गतिविधि से विद्यार्थियों में मिलकर काम करने, वैज्ञानिक सोच और तकनीकी नवाचार के प्रति रुचि बढ़ी। कार्यक्रम का संचालन विज्ञान विभाग ने किया। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को रचनात्मक प्रयोगों के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य युद्धवीर सिंह ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों की रचना की सराहना करते हुए उन्हें निरंतर नवाचार और प्रयोगशीलता बनाए रखने का संदेश दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 12, 2025, 17:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: विद्यार्थियों ने बनाए वैक्यूम क्लीनर #StudentsMadeVacuumCleaner #SubahSamachar