Panipat News: विषयों के समूह और फीस के फेर में उलझे विद्यार्थी

पानीपत। महाविद्यालयों में नई शिक्षा नीति के तहत चल रही आवेदन प्रक्रिया को लेकर विद्यार्थियों व अभिभावकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। पोर्टल पर अपलोड की गई विषयों के समूह से लेकर पाठ्यक्रम की फीस तक को लेकर असमंजस बना हुआ है। यही कारण है कि महाविद्यालयों में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों से अधिक पूछने वाले विद्यार्थियों व अभिभावकों की संख्या है। पांच दिन से चल रही आवेदन प्रक्रिया में शहर के प्रमुख कॉलेजों में प्रत्येक कॉलेज में 170 से 220 आवेदन ही प्राप्त हुए हैं। 19 मई से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया के शुरूआती दिनों में प्रदेश में आवेदन नाममात्र ही हुए हैं लेकिन अब आवेदन प्रक्रिया में तेजी आने लगी है। उच्चतर शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 मई से शुरू हुई थी जो 09 जून तक चलेगी। इसके बाद हालांकि आवेदन प्रक्रिया में तेजी आई लेकिन पोर्टल की रफ्तार बेहद धीमी रही। एक आवेदन में 15 से 20 मिनट तक का समय लग रहा था। सूत्रों की मानें तो इन कारणों के अलावा नई शिक्षा नीति के तहत चल रही आवेदन प्रक्रिया को लेकर को लेकर बना असमंजस भी आवेदन प्रक्रिया के धीमा चलने का मुख्य कारण है। अब तक प्रदेश में 12 हजार से अधिक जबकि जिले के महाविद्यालयों में करीब 1100 आवेदन किए जा चुके हैं। वहीं, आवेदन को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह है। विद्यार्थी महाविद्यालयों में स्थापित हेल्प डेस्क की मदद से पाठ्यक्रम, विषय संयोजन सहित फीस व जरूरी दस्तावेजों की जानकारी लेकर आवेदन कर रहे हैं। शुक्रवार को भी सुबह से ही महाविद्यालयों में आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों की चहल-पहल रही।यूं बन रही असमंजस की स्थितिआर्य पीजी महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. पंकज चौधरी ने बताया कि विद्यार्थियों में विषयों की युपिंग व फीस को लेकर असमंजस बना हुआ है। पहले कॉलेज में बीकॉम ऑनर्स व बीकॉम पास कोर्स करवाए जाते थे। नई शिक्षा नीति के तहत अब ऑनर्स व पास कोर्स खत्म कर सीधे बीकॉम कर दिया है। विद्यार्थियों को समझाने के लिए तीन साल के कोर्स को पास कोर्स व चार साल को ऑनर्स कहा जा रहा है। वहीं सेल्फ फाइनेंस व एडिड में इस कोर्स की फीस में भी बड़ा अंतर है। जिसको लेकर भी विद्यार्थी असमंजस में हैं।प्रदेश में 12 हजार विद्यार्थियों के हो चुके पंजीकरण पोर्टल खुलने के बाद स्नातक कक्षाओं में दाखिले के लिए पंजीकरण प्रक्रिया जारी है। हालांकि पोर्टल धीमा व रूक-रूककर चलने से पंजीकरण करवाने में समय लग रहा है। शुक्रवार शाम साढ़े छह बजे तक प्रदेश में 12 हजार से अधिक विद्यार्थी अपना पंजीकरण करवा चुके थे। प्रदेश के 328 कॉलेजों के 88 पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन किया जाएगा। जिले के 14 महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष की 11260 सीटों पर दाखिला होना है जबकि जिले में 15500 विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की है। वर्जन- स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इस बार नई शिक्षा नीति के तहत दाखिले होने हैं। विषयों की ग्रुपिंग को लेकर विद्यार्थी असमंजस में हैं। छात्र विषयों व आवेदन प्रक्रिया को लेकर अपनी शंकाओं का समाधान करने के लिए कॉलेज आ रहे हैं। आवेदन प्रक्रिया 09 जून तक जारी रहेगी। - डॉ. जगदीश गुप्ता, प्राचार्य, आर्य महाविद्यालय, पानीपत।वर्जन-कॉलेजों में दाखिले के लिए पंजीकरण प्रक्रिया नौ जून तक जारी रहेगी। उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने दाखिले का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। अब कॉलेजों में शेड्यूल अनुसार दाखिला प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। कॉलेज में विद्यार्थियों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है।- डॉ. अनुपम अरोड़ा, प्राचार्य, एसडी पीजी महाविद्यालय, पानीपत।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 24, 2025, 03:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: विषयों के समूह और फीस के फेर में उलझे विद्यार्थी #StudentsAreConfusedAboutSubjectGroupsAndFees #SubahSamachar