Chamba News: छात्राओं ने चिकित्सक पर लगाए अभद्र व्यवहार करने के आरोप

सलूणी (चंबा)। सलूणी उपमंडल के एक अस्पताल में तैनात चिकित्सक पर छात्राओं ने अभद्र व्यवहार करने के आरोप लगाए हैं। छात्राओं ने बताया कि वे प्रदेश से बाहर शिविर में भाग लेने जा रही हैं जिससे पूर्व स्कूल प्रबंधन की ओर से मेडिकल प्रमाणपत्र लाने के लिए कहा है। बीते दिनों जब वे अस्पताल पहुंचीं तो चिकित्सक ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए कमरे से बाहर धकेलने तक की धमकी दे डाली। उसके बाद वे रोते हुए वहां से निकलीं और क्षेत्र के दूसरे अस्पताल पहुंची। दूसरे अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उनके साथ सौम्यता से बात करते हुए उनके मेडिकल प्रमाणपत्र बना कर दे दिए। छात्राओं ने स्वास्थ्य विभाग से अभद्र व्यवहार करने वाले चिकित्सक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की मांग उठाई। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपिन ठाकुर ने मामले की जांच का जिम्मा बीएमओ को सौंपते हुए संबंधित चिकित्सक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अब चिकित्सक को सप्ताह के भीतर अपना जवाब सीएमओ को देना होगा। सीएमओ चंबा डॉ. विपिन ठाकुर ने बताया कि मामला ध्यान में आने के बाद बीएमओ को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं संबंधित चिकित्सक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जवाब मिलने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 23, 2025, 17:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: छात्राओं ने चिकित्सक पर लगाए अभद्र व्यवहार करने के आरोप #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar