Basti News: स्कॉर्पियो की चपेट में आकर परीक्षार्थी की मौत
मानिकचंद (बस्ती)। बस्ती-बांसी मार्ग पर वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के पैंड़ा खरहरा पड़ाव शहीद शिव गुलाम स्थल के पास सोमवार दोपहर बाद बेकाबू स्कॉर्पियो की चपेट में आने से बाइक सवार परीक्षार्थी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची वाल्टगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रुधौली थाना क्षेत्र के परसा पुरई गांव निवासी 22 वर्षीय शिवम शुक्ल बाइक से मुंडेरवा में स्थित एक महाविद्यालय से बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा देकर घर लौट रहे थे। पैड़ा पड़ाव पर रुधौली से बस्ती की तरफ जा रही स्कॉर्पियो ने चपेट में ले लिया। जिससे बाइक के परखचे उड़ गए। मौके पर ही शिवम शुक्ल की मौत हो गई। मौजूद ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष नारायण लाल श्रीवास्तव मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को पुलिस अपने कब्जे में लेकर थाने चली गई है। घटना की खबर सुनकर परिवार के लोग रोने बिलखने लगे। शिवम अपने दो भाइयों एवं एक बहन में दूसरे नंबर के थे। ओम प्रकाश शुक्ल किसान हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 28, 2023, 00:54 IST
Basti News: स्कॉर्पियो की चपेट में आकर परीक्षार्थी की मौत #BastiNews #SubahSamachar