Pratapgarh News: तूफानी बरसात से शहर की बिजली हुई गुल, छाया अंधेरा
बिजली कर्मचारियों के हड़ताल व तूफानी बारिश से शहर की बिजली व्यवस्था चरमरा गई। बारिश बिजली ले उड़ी सो पूरा शहर अंधेरे में डूबा रहा। शहर के साथ ही ग्रामीण इलाकों में मोबाइल का नेटवर्क भी गायब हो गया। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा दे रहे छात्र- छात्राओं ने पढ़ाई के लिए मोमबत्ती का सहारा भी लिया। शहर व गांव के बिजली उपकेंद्रों पर उपभोक्ता डटे रहे। हंगामे की आशंका को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट रही।शनिवार को तूफानी हवाओं के साथ तेज बारिश की वजह से शहर क्षेत्र के दहिलामऊ, रूपापुर, बाबागंज, चिलबिला, कादीपुर, भुपियामऊ, दिलीपपुर, साल्हीपुर, संड़वा चंद्रिका, लालगंज के पहाड़पुर, कुंडा के बहोरिकपुर, मानधाता के बलिकरनगंज, रानीगंज, गौरा, पांडेय तारा, पट्टी, आसपुर देवसरा उपकेंद्र की आपूर्ति बाधित हुई थी। बिजली विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल के चलते मरम्मत नहीं होने से प्रशासन के अधिकारी व पुलिस परेशान थी। उपकेंद्र पर जमा हुई भीड़ हंगामा कर रही थी। ऐसे में बवाल की आशंका को देख पुलिस को सभी उपकेंद्र पर तैनात किया गया था। शहर से लेकर गांव तक अगल- अलग मोबाइल कंपनी के नेटवर्क भी दगा दे गये थे ऐसे में एक- दूसरे से संपर्क टूटने से परेशानी थी। आंदोलित कर्मचारी से बातचीत करने पहुंचे अफसरचिलबिला में आंदोलित कर्मचारियों से मिलने के लिए अपर जिलाधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा और एएसपी पूर्वी विद्या सागर मिश्रा फोर्स के साथ पहुंचे। आंदोलित कर्मचारियों से बातचीत के बाद अफसरों ने कहा कि शासन के आदेशों का वे पालन कराएंगे।कुंडा क्षेत्र में दूसरे दिन भी बाधित रही आपूर्ति, बहोरिकपुर केंद्र का घेरावकुंडा तहसील क्षेत्र में शुक्रवार भोर से ही आपूर्ति बाधित हो गई। जिससे तहसील क्षेत्र के गांव अंधेरे में डूब गए। घरों में लगे इन्वर्टर भी बंद हो गए। ऐसे में लोगों में आक्रोश पनपने लगा । लोगों का आक्रोश देखते हुए अधिकारियों ने कुंडा नगर की आपूर्ति शनिवार दोपहर काफी मशक्कत के बाद बहाल कराया । जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में दूसरे दिन भी आपूर्ति बाधित रही । आपूर्ति बाधित होने से नाराज ग्रामीणों ने बहोरिकपुर उपकेंद्र का घेराव किया । हालांकि अधिकारियों कर्मचारियों ने समझा बुझाकर शांत कराया।नगर पंचायत मानिकपुर में परेशान नागरिकनगर पंचायत मानिकपुर के व्यापारी व आम जनमानस बिजली आपूर्ति बाधित होने से परेशान हैं। शनिवार की शाम बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए चौकापारपुर विद्युत उपकेंद्र पहुंचकर प्रदर्शन किया। हालांकि पुलिस ने सभी को समझा बुझाकर शांत कराया।पट्टी पावर हाउस के सैकड़ों गांव अंधेरे में, शाम सात बजे हुई बहालबिजली कर्मचारियों के हड़ताल के कारण पट्टी क्षेत्र के कई गांवों में 70 घंटे के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं की जा सकी है। पट्टी पावर हाउस से संबंधित 78 गांव अंधेरे में डूबे हुए हैं। प्रशासनिक अधिकारी सुबह से देर शाम तक पावर हाउस पर डटे रहे, लेकिन शाम तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं करा पाए। वहीं बिजली कर्मी उपकरण में खराबी की बात कहकर रिपेयरिंग करते रहे। विद्युत आपूर्ति न होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सरकारी कार्यालयों के साथ ही अन्य स्थानों पर जनरेटर से काम लिया गया। एसडीएम देश दीपक ने कहा कि वह वैकल्पिक व्यवस्था के जरिए इलाके में आपूर्ति बहाल कराने का प्रयास कर रहे हैं। शाम करीब सात बजे आपूर्ति बहाल हो गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 19, 2023, 02:53 IST
Pratapgarh News: तूफानी बरसात से शहर की बिजली हुई गुल, छाया अंधेरा #PratapgarhNewsTotay #SubahSamachar