Noida News: 50 हजार से अधिक वाहन मालिकों को नोटिस, 45 पकड़े

नोएडा। नोएडा के परिवहन विभाग ने 50 हजार से अधिक रोड टैक्स बकायेदार वाहन मालिकों को नोटिस भेजे हैं। इसमें कई बड़े बकाएदार शामिल हैं। एआरटीओ प्रशासन नंदकुमार ने बताया कि कुछ वाहन मालिकों ने नोटिस मिलने के बाद टैक्स जमा करने के लिए संपर्क किया है। वहीं बीते एक हफ्ते में परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने बिना रोड टैक्स जमा किए दौड़ते 45 से अधिक वाहन पकड़े हैं। अधिकारियों के अनुसार टैक्स और जुर्माना जमा करने के बाद ही वाहन छोड़े जाएंगे। यदि टैक्स और जुर्माना नहीं जमा करते हैं तो वाहनों की नीलामी कर राजस्व की वसूली की जाएगी। ब्यूरो आकर्षक नंबरों की बुकिंग शुरू नोएडा। हल्के वाहनों की नई सीरीज यूपी 16 एफएफ के आकर्षक और अति आकर्षक नंबर वाहन मालिक पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर बुकिंग शुरू हो गई है। परिवहन विभाग की वेबसाइट www.parivahan.gov.in पर आधार मूल्य जमा करके नंबरों को बुक कर सकते हैं। वहीं, सीरीज के सामान्य पसंदीदा नंबर भी बुक करने की सुविधा है। इसमें दोपहिया वाहन के लिए एक हजार रुपये और चार पहिया वाहन के लिए पांच हजार रुपये शुल्क निर्धारित है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 17:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: 50 हजार से अधिक वाहन मालिकों को नोटिस, 45 पकड़े #NoticesIssuedToOver50 #000VehicleOwners #45Arrested #SubahSamachar