Meerut: युवती की बरामदगी की मांग को लेकर परिजनों ने थाने पर दिया धरना, पुलिस को दिया अल्टीमेटम

मेरठ। दौराला के लोईया गांव निवासी 22 वर्षीय दीपांशी के अपहरण के मामले में पुलिस युवती की बरामदगी नहीं कर सकी। बरामदगी नहीं होने व आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने पर परिजनों ने भाकियू अंबावता के पदाधिकारियों के साथ दौराला थाने पर धरना दिया। रविवार 12 बजे तक का आश्वासन मिलने पर परिजनों ने धरना समाप्त किया। पिता सुरजीत ने थाने पर दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि छह नवंबर को जानी थाना क्षेत्र के पांचली गांव निवासी रोबिन, हैप्पी, अर्जुन कार में सवार होकर लोईया गांव पहुंचे। घर से घेर में जा रही बेटी दीपांशी को तीनों ने रास्ते में रोक लिया और जबरन अपहरण कर गाड़ी में डालकर ले गए। मामले की जानकारी उन्हें मिली तो उन्होंने कार को ढूंढने का प्रयास किया और थाने पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस उनके साथ पांचली गांव पहुंची, लेकिन पुलिस ने घर में घुसकर कोई तलाशी नहीं ली और न ही आरोपियों के परिजनों से पूछताछ की। इससे क्षुब्ध परिजन शनिवार देर शाम भाकियू अंबावता के प्रदेश सचिव मोनू पंवार के नेतृतव में दौराला थाने पहुंचे। थाने पर परिजनों व भकियू अंबावता के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया और परिजनों को रविवार दोपहर 12 बजे तक युवती की बरामदगी का आश्वासन दिया, जिस पर परिजन व कार्यकर्ता शांत हुए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 17:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Meerut: युवती की बरामदगी की मांग को लेकर परिजनों ने थाने पर दिया धरना, पुलिस को दिया अल्टीमेटम #SubahSamachar