यूपी: साक्षी मलिक ने साधा भारतीय कुश्ती संघ पर निशाना, कहा- समस्याओं का सामना कर रहे हैं पहलवान

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता महिला पहलवान साक्षी मलिक ने भारतीय कुश्ती संघ पर एक बार फिर निशाना साधा है। संघ के खिलाफ मोर्चा खड़ा करने वाले पहलवानों में शुमार रहीं महिला पहलवान ने कहा कि प्लानिंग के अभाव के चलते पहले की तरह आज भी भारतीय पहलवानों के सामने तमाम मुश्किलें आ रही है। जब हम खेलते थे तो दो दिन पहले हमें प्रतियोगिता में भाग लेने का फरमान जारी हो जाता था। कमोबेश आज भी यही स्थिति कायम है। खिलाड़ियों की ट्रेनिंग व्यवस्था को लेकर भी समस्याएं बनी हुई हैं। कुल मिलाकर फेडरशन की कार्यशैली में अभी भी तमाम खामियां है। मेरे विचार से जब तक इनमें सुधार नहीं होगा, बेहतर परिणाम नहीं आएंगे। शहर में सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल के खेल उत्सव में अपने पति सत्यव्रत कादियान के साथ पहुंचीं स्टार महिला पहलवान ने कहा कि भारतीय कुश्ती को फिर से बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए नए सिरे से काम किए जाने की दरकार है। उम्मीद पर दुनिया कायम है। आशांवित हूं कि एक दिन भारतीय कुश्ती का डंका पूरी दुनिया में बजेगा। संन्यास लिया है खेल नहीं छोड़ा कुश्ती मेरे लिए आज भी सब कुछ है। इस खेल की बदौलत मेरी पहचान बनीं, जो मुझे ओलंपिक पदक तक ले गई। भले ही मैंने बतौर खिलाड़ी कुश्ती से संन्यास ले लिया है, लेकिन इस खेल से जुदा नहीं हुई हूं। आज भी इस खेल को उतना ही प्यार और सम्मान देती हूं, जितना खिलाड़ी होने के वक्त पर था। शादी के बाद मैंने रोहतक में अखाड़े में युवा खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देनी शुरू की। 25 साल पुराने अखाड़े से कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करके अपनी छाप छोड़ी है। अखाड़े से निकले पहलवानों की सफलता का कारवां ऐसे ही जारी रखना चाहती हूं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 17:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी: साक्षी मलिक ने साधा भारतीय कुश्ती संघ पर निशाना, कहा- समस्याओं का सामना कर रहे हैं पहलवान #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #SakshiMalik #WrestlingFederationOfIndia #SakshiMalikInterview #SubahSamachar