Starbucks CEO: भारतीय मूल के स्टारबक्स सीईओ स्टोर्स में बारिस्ता बनकर कॉफी सर्व करेंगे, जानें क्या है प्लान?
स्टारबक्स के भारतीय मूल के सीईओ सीईओ लक्ष्मण नरसिम्हन ने कहा है कि वे कंपनी के स्टोर में महीने में एक बार बारिस्ता (वह व्यक्ति जो कॉफी सर्व करता है) के रूप में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वे ऐसा कंपनी की संस्कृति के करीब रहने, ग्राहकों की परेशानियों को समझने और अवसरों की पहचान करने के लिए करेंगे। 55 साल के नरिसम्हन सिएटल स्थित कॉफी कंपनी के सोमवार को सीईओ चुने गए हैं। उन्होंने अपने पूर्ववर्ती होवार्ड स्कल्ज से तय समय से लगभग दो हफ्ते पहले की अपना कार्यभार ले लिया है। गुरुवार को कर्मचारियों को भेजे एक पत्र में भारतीय अमेरिकी बिजनेस एग्जीक्यूटिव ने कहा कि वे हमेशा कंपनी के साझेदारों और उसकी संस्कृति के मजबूत पैरोकार बने रहेंगे। भारत के पुणे में जन्मे नरसिम्हन बीते वर्ष अक्तूबर महीने में स्टारबक्स के अंतरिम सीईओ के रूप में नामित किए गए थे। उसके बाद उन्होंने कंपनी को समझने में अपना समय बिताया और बारिस्ता प्रमाण पत्र अर्जित किया। इसे हासिल करने के लिए कंपनी के स्टोर्स में 40 घंटे के प्रशिक्षण की जरूरत होती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 24, 2023, 12:58 IST
Starbucks CEO: भारतीय मूल के स्टारबक्स सीईओ स्टोर्स में बारिस्ता बनकर कॉफी सर्व करेंगे, जानें क्या है प्लान? #BusinessDiary #National #Starbucks #StarbucksCeo #AxmanNarasimhan #Barista #StarbucksStore #SubahSamachar