Chamba News: हरदासपुरा चौक से जुलाहकड़ी तक रेंगते नजर आए छोटे-बड़े वाहन
चंबा। भरमौर-पठानकोट हाईवे पर हाईवे पर शाम 6 बजे वाहनों का लंबा जाम लग गया। जिस कारण हाईवे पर वाहन रेंगते नजर आए। हरदासपुरा चौक से लेकर जुलाहकड़ी तक छोटे-बड़े वाहन कतार में लगे और हॉर्न का शोरगुल लोगों को परेशान करता रहा। वाहनों के जाम में एक निजी और एक सरकारी बस भी फंसी रही। जिस कारण अपने गंतव्य का रुख करने वाले लोगों को परेशानी पेश आई। हाईवे पर लगे वाहनों के लंबे जाम को खुलने में अमूमन 20 मिनट का समय लग गया। वाहन चालकों में रमेश कुमार, करण कुमार, नरेश कुमार, संजीव कुमार, प्रमोद कुमार ने बताया कि हाईवे पर हरदासपुरा के पास शाम छह बजे वाहनों का जाम लग गया। जुलाहकड़ी में कहने को तो ट्रैफिक लाइटें लगाई गई हैं लेकिन ये बंद होने के कारण अन्य लोगों के लिए बड़ी सिरदर्दी बनती जा रही हैं। लोगों ने जिला और पुलिस प्रशासन से हरदासपुरा चौक पर पुलिसकर्मी की तैनाती करने की मांग उठाई है जिससे जाम लगने की संभावना को खत्म किया जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 22:55 IST
Chamba News: हरदासपुरा चौक से जुलाहकड़ी तक रेंगते नजर आए छोटे-बड़े वाहन #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
