Chamba News: नगाली विद्यालय के छह खिलाड़ी राज्य स्तर के लिए चयनित

बनीखेत (चंबा)। अंडर-19 स्कूली स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगाली के लड़के और लड़कियों की टीम ने जिला स्तरीय बैडमिंटन और योग स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन किया है। नगाली विद्यालय के नवनीत ठाकुर, हरवंश ठाकुर ने बैडमिंटन, तनिस ठाकुर, राहुल कुमार, तुषार ठाकुर ने योग स्पर्धा में और छात्रा वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता में तमन्ना देवी का चयन राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए हुआ है। विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप राज राठौर ने खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के चयन के लिए बधाई दी है। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लड़कियां 14 अक्तूबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्रा ऊना और लड़के 27 अक्तूबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल सुंदरनगर जिला मंडी जाएंगे। उन्होंने कहा कि एक छोटे से स्कूल के लिए छह विद्यार्थियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन होना स्कूल के लिए गौरव की बात है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 11, 2025, 22:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: नगाली विद्यालय के छह खिलाड़ी राज्य स्तर के लिए चयनित #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar