एसआईआर: वाराणसी से गायब हो जाएंगे छह लाख मतदाता, 14 लाख की मैपिंग; शहर में होगी सबसे बड़ी कटौती
वाराणसी जिले की मतदाता सूची में वर्षों से जमी धूल आखिर साफ होने लगी है। मंगलवार तक एसआईआर प्रक्रिया पूरी होने के बाद अनुमान है कि करीब छह लाख मतदाताओं के नाम सूची से बाहर हो जाएंगे। कुल 31 लाख मतदाताओं में से अब तक 25 लाख के एसआईआर फॉर्म भरे जा चुके हैं। 14 लाख की मैपिंग भी पूरी हो गई है। मतदाता सूची से नाम की सबसे बड़ी कटौती शहर क्षेत्र में होने के संकेत मिल रहे हैं। अजगरा, पिंडरा, शिवपुर और सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में सर्वे का 100 प्रतिशत काम पूरा हो गया। कैंट और दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में 97%, रोहनिया में 96% और उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में 94% काम निपट चुका है। करीब छह लाख वोटर मतदाता सूची से बाहर हो सकते हैं। ये मतदाता मर चुके हैं या शहर छोड़कर जा चुके हैं। कहीं और रह रहे हैं। वोटर कार्ड वहीं का बनवा लिया है। 11 दिसंबर तक इस काम को पूरा कर लिया जाएगा। शहरी क्षेत्र से करीब 25 और ग्रामीण क्षेत्र से 14 फीसदी मतदाता कम हो जाएंगे। इसे भी पढ़ें;UP Encounter: पशु तस्करों के वाहन ने कांस्टेबल को मारी टक्कर, मुठभेड़ में दो तस्कर घायल, 16 पशु बरामद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 09:24 IST
एसआईआर: वाराणसी से गायब हो जाएंगे छह लाख मतदाता, 14 लाख की मैपिंग; शहर में होगी सबसे बड़ी कटौती #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #UpNews #SubahSamachar
