Sensex Closing Bell: सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बाद सेंसेक्स 446 अंक चढ़ा, निफ्टी 17100 के पार पहुंचा
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स445.73 (0.77%) अंकों की बढ़त के साथ58,074.68 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी119.10 (0.70%) अंक मजबूत होकर17,107.50 अंकों पर पहुंच गया। मंगलवार के दिन बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तीन प्रतिशत की बढ़त दिखी जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर दो प्रतिशत तक टूट गए। मंगलवार के दिन घरेलू शेयर बाजार में बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में तेजी दिखी और बैंक निफ्टी इंडेक्स 1.3% की बढ़त के साथ 39,894 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। इस दौरान आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयर 2.5 प्रतिशत तक चढ़े। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार के दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 256.91 लाख करोड़ रुपये हो गया। घरेलू शेयर बाजार कोवैश्विक बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों से मजबूती मिली। दुनिया में जारीबैंकिंग के क्षेत्र के संकट के बीच अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक की बैठक के फैसले से पहले निवेशकों के सतर्क रहने से भारतीय रुपया डॉलरके मुकाबले82.6550 प्रति रुपये के भाव पर लगभग स्थिर रहते हुए बंद हुआ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 21, 2023, 16:48 IST
Sensex Closing Bell: सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बाद सेंसेक्स 446 अंक चढ़ा, निफ्टी 17100 के पार पहुंचा #BusinessDiary #National #SensexClosingBell #ShareMarketUpdate #Sensex #Nifty #Nifty50 #SubahSamachar