Sensex Closing Bell: लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 140 अंक चढ़ा, निफ्टी 17150 के पार
घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स139.91 (0.24%) अंकों की बढ़त के साथ58,214.59 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी44.40 (0.26%) अंकों की बढ़त के साथ 17151.90 अंकों पर बंद हुआ। इस दौरान एचडीएफसी लाइफ के शेयरों में तीन प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। वहीं बीपीसीएल के शेयर दो प्रतिशत तक टूटे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 22, 2023, 15:55 IST
Sensex Closing Bell: लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 140 अंक चढ़ा, निफ्टी 17150 के पार #Bazar #BusinessDiary #National #SensexClosingBell #ShareMarketClosing #Sensex #Nifty #Nifty50 #SubahSamachar