UP Encounter: शिक्षक हत्याकांड में शामिल 50 हजार के इनामी का हाफ एनकाउंटर, इस वजह से किया था मर्डर; साथी भागा
Encounter in Ballia: शिक्षक देवेंद्र हत्याकांड में शामिल 50 हजार का इनामिया विकास सोनकर को उभांव एसओजी व भीमपुरा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश शुक्ल ने बताया कि बीती रात उभांव थाना के मलेरा रोड में उभांव, एसओजी व भीमपुरा पुलिस संयुक्त रूप से चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान बाइक से दो संदिग्ध युवक आते दिखाई पड़े। टीम ने जांच के लिए उन्हें रुकने का इशारा किया। परंतु मोटरसाइकिल चालक द्वारा बिना रुके मोटरसाइकिल को पीछे घुमा कर भागने का प्रयास किया। संयुक्त पुलिस टीम ने उनका पीछा किया तो मोटरसाइकिल सवार द्वारा अपने को पुलिस से घिरता देख टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश विकास सोनकर पुत्र बाबूलाल निवासी बहरज थाना बरहज देवरिया के दोनों पैरो में गोली लगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 08:44 IST
UP Encounter: शिक्षक हत्याकांड में शामिल 50 हजार के इनामी का हाफ एनकाउंटर, इस वजह से किया था मर्डर; साथी भागा #CityStates #Ballia #Varanasi #UpEncounter2025 #BalliaPolice #BalliaNews #LatestNews #SubahSamachar