राजस्थान में शहर अत्यधिक प्रदूषित, 30 से अधिक शहरों में AQI खराब
दीपावली के बाद राजस्थान की हवा में जहर घुला हुआ है। राज्य के कई शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'Severe' और 'अत्यधिक हानिकारक' श्रेणी में पहुंच गया है।भिवाड़ी, श्रीगंगानगर, चूरू, गंगानगर और बीकानेर जैसे शहरों में हवा की गुणवत्ता स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन चुकी है। वहीं जयपुर, अजमेर, अलवर और सीकर जैसे प्रमुख शहरों में AQI 'स्वास्थ्य के लिए हानिकारक' से 'अति हानिकारक' स्तर तक पहुंच गया है। भिवाड़ी (AQI 416), श्रीगंगानगर (466), चूरू (413), गंगानगर (427) और अलवर (363) देश के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हो गए हैं। इन शहरों की हवा Hazardous (अत्यंत खतरनाक) श्रेणी में आ चुकी है, जो सामान्य व्यक्ति के लिए भी स्वास्थ्य जोखिम पैदा कर सकती है। राजधानी जयपुर में AQI 270 और अजमेर में 306 दर्ज किया गया, जो हवा को अस्वास्थ्यकर और अति हानिकारक कैटेगरी में रखता है। बीकानेर में AQI 305, टोंक में 312, और सीकर में 300 तक पहुंच गया, जो आम नागरिकों, खासतौर पर बच्चों, बुजुर्गों और सांस रोगियों के लिए खतरे की घंटी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 09:16 IST
राजस्थान में शहर अत्यधिक प्रदूषित, 30 से अधिक शहरों में AQI खराब #CityStates #Rajasthan #RajasthanAirPollution #AqiRajasthan #HazardousAirCities #JaipurAirQuality #AjmerPollutionLevel #BhiwadiAqi #SriGanganagarAirPollution #RajasthanWeatherUpdate #DiwaliPollutionRajasthan #AirQualityIndexIndia #SubahSamachar